TRAI Chief R S Sharma के Twitter Challenge पर Hackers ने दिया करारा जवाब | वनइंडिया हिंदी

2018-07-30 119

TRAI Chief RS Sharma gave open challenge on Twitter by sharing his Aadhaar Number. In the above video, we have disclosed the response of Hackers after he shared his number. Watch the above video and know the shocking reply by hackers to TRAI Chief.

ट्राई चीफ आरएस शर्मा के ट्विटर चैलेंज पर हैकर्स ने जवाब दिया है । आपको बता दें कि, ट्राई चीफ ने ट्विटर पर लोगों के साथ अपना आधार नंबर शेयर करते हुए खुला चैलेंज दिया था कि कोई उनकी जानकारी हैक करके दिखाए । वीडियो में हमने आपको बताया है कि, इसके बाद से हैकर्स ने उनकी चुनौती का करारा जवाब दिया है ।